एल्विश यादव के यूट्यूबर को पीटने का वीडियो वायरल, जानें किन-किन विवादों से रहा नाता

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: फेमस यूट्यूबर व बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का एक ‘कंटेंट क्रिएटर’ के साथ मारपीट का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसे लेकर कई लोग एल्विश को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। हालांकि, ये पहला मौका नहीं है कि जब एल्विश यादव किसी विवाद में फंसे हैं। एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद और ज्यादा पॉपुलर हो गए हैं।

इन विवादों में आया एल्विश यादव का नाम

  • एल्विश यादव एक होटल में यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है।
  • इससे पहले एल्विश एक फैन को भी थप्पड़ जड़ चुके हैं। उनका वो वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। उस समय कई लोगों ने उनका सपोर्ट किया था और कई लोगों ने आलोचना भी की थी।
  • एल्विश पर रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने का भी आरोप लगा था। इस वजह से भी वह खूब चर्चा में रहे थे। पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की थी। हालांकि, उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उनका इन सब से कोई लेना देना नहीं है और वो बिल्कुल सही हैं।
  • पिछले साल दिसंबर में एल्विश यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जो वैष्णोदेवी का था। उस वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा था कि एल्विश और उनके ग्रुप की स्थानीय लोगों से लड़ाई हो गई है और एल्विश के साथ मारपीट की गई है। हालांकि, एल्विश ने उस वीडियो को भी गलत बताया था।
  • एक बार एल्विश यादव पर रोडसाइड से गमला चोरी करने का आरोप भी लगा था। उनकी कार गमला चोरी करने के लिए इस्तेमाल की गई थी, इस कारण एल्विश को काफी ट्रोलिंग भी सहनी पड़ी थी। हालांकि, इस मामले से भी एल्विश यादव ने पल्ला झाड़ लिया था।
  • एल्विश यादव सलमान खान से भी पंगा ले चुके हैं। उन्होंने काला हिरण मामले में भाईजान को लेकर कहा था कि- इतना बड़ा अपराध करने के बाद कोई खुला कैसे घूम सकता है। उस समय उनका ये बयान काफी चर्चा में रहा था।
  • वहीं, अब एल्विश का यू्ट्यूबर मैक्सटर्न को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है। अब देखना होगा कि इस पर एल्विश क्या सफाई देते हैं।