लखनऊ: रक्षाबंधन के मौके पर उत्तर प्रदेश में दो दिन तक महिलाओं को मुफ्त में यात्रा करने का मौका मिलेगा। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने घोषणा की है कि रक्षाबंधन के पर्व पर पिछली बार की तरह से ही महिलाओं को दो दिन तक रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। बलिया के बांसडीह में उन्होंने बताया कि कुंभ मेला के दृष्टिगत सात हजार नई बस और पांच सौ इलेक्ट्रिक बस की खरीद की जा रही है। कुंभ मेला क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए सभी बस अस्थाई डिपो में खड़ी होंगी और डिपो से मेला क्षेत्र में श्रद्धालु इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों से जाएंगे। यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर मंत्री ने दावा किया कि 10 सीट हम लोग जीतेंगे।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बुधवार को बलिया जिले के बासडीह नगर पंचायत निवासी रोहित पाण्डेय के पिता जी को उनके घर जाकर स्वनिधि से पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। बांसडीह कोतवाली के सामने आरोपियों ने रोहित पांडे की गत 20/21 जुलाई 2024 को कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी थी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पांच लाख रुपए का ड्राफ्ट बनाकर रोहित पांडेय के घर देने के लिए गए थे। उन्होंने कहा कि पूरी सरकार और पार्टी उनके साथ खड़ी है। परिवार को पूरा न्याय मिलेगा।
उपचुनाव में जीत का दावा
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा की दस सीट पर होने जा रहे उप चुनाव में सभी दस सीट पर भाजपा की जीत का दावा किया है । सिंह ने कहा ‘ दसों की दसों सीट जीतेंगे हम लोग । पिछली बार लोगों ने कुछ भ्रम फैलाया । झूठ बोला कि संविधान बदल जायेगा और आरक्षण खत्म हो जाएगा। जनता इन लोगों के झूठ को जान चुकी है । इस बार दस की दसों सीट जीतेंगे मोदी जी और योगी जी के काम के बल पर।