नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद सोमवार (4 मार्च) को पवन सिंह दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस बैठक के बाद पवन सिंह ने मीडिया से कहा कि जो कुछ भी होगा, वह अच्छा होगा।
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने अपनी बातचीत का ब्योरा दिए बिना कहा कि बीजेपी अध्यक्ष से हमारी बात हुई है, आगे जो भी होगा अच्छा होगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप आगे चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि आगे जो भी होगा, अच्छा होगा। अब समय बताएगा। जो भी होगा, हम आप लोगों से साझा जरूर करेंगे। अभी थोड़ा इंतजार कीजिए।
पवन सिंह ने कर दिया था चुनाव न लड़ने का ऐलान
गौरतलब है कि बीजेपी ने बीते शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था। इसी लिस्ट में बीजेपी ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था। हालांकि, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर आसनसोल से चुनाव न लड़ने के फैसले की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- ‘भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारणवश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।’