Rajasthan Election 2023: BJP ने जारी की 83 प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट, वसुंधरा को झालरापाटन से टिकट

राजेंद्र राठौड़ को भाजपा ने चुरू की बजाय तारानगर से उतारा

नई दिल्‍ली: राजस्थान के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को 83 प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट जारी कर दी है। इसमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को पार्टी ने झालरापाटन से टिकट दिया है। वे यहां से 5वीं बार चुनाव लड़ने जा रही हैं। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की सीट बदल दी गई है और उन्‍हें इस बार तारानगर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। पिछली बार वे चुरू से जीते थे, जबकि इस बार चुरू से उनकी जगह हरलाल सहारण को टिकट दिया गया है।

अंबेर से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया को टिकट दिया गया है। वहीं, कांग्रेस से भाजपा में आईं पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा को नागौर से प्रत्‍याशी बनाया गया है। पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी को चित्तौड़गढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है। वे पिछली बार जयपुर की विद्याधर नगर सीट से चुनाव लड़े थे, जहां से इस बार बीजेपी ने सांसद और जयपुर के पूर्व शाही घराने से ताल्लुक रखने वाली दीया कुमारी को टिकट दिया है।

 

Rajasthan Election 2023: BJP ने जारी की 83 प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट, वसुंधरा को झालरापाटन से टिकट

Rajasthan Election 2023: BJP ने जारी की 83 प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट, वसुंधरा को झालरापाटन से टिकट

Rajasthan Election 2023: BJP ने जारी की 83 प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट, वसुंधरा को झालरापाटन से टिकट