भारी संख्या में बीजेपी में जॉइनिंग, पूर्व DGP पत्नी के साथ पार्टी में हुए शामिल

लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व डीजीपी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व डीजीपी अरुण कुमार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पार्टी ज्वाइन कराई। विजय कुमार को साथ ही उनकी पत्नी अनुपमा ने भी पार्टी ज्वाइन की।

विभिन्न दलों से आए नेताओं ने BJP ज्वाइन की। इसमें बसपा के मिथिलेश कुमार मिश्रा, कानपुर से अजय कपूर, कांग्रेस,सपा और निर्दलीय पार्षद, बसपा प्रवक्ता धर्मवीर चौधरी और सपा से राजेश सिंह तोमर ने अपने समर्थकों के साथ BJP ज्वाइन की।

बता दें कि ज्वाइनिंग कार्यक्रम भाजपा के प्रदेश कार्यालय में किया गया था। कार्यक्रम में अलग-अलग दलों के नेता अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।