मुजफ्फरनगर: दिल्ली देहरादून हाईवे पर मुजफ्फरनगर में एक भीषण हादसे में चार कारोबारियों की मौत हो गई है. हाईवे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पीछे ट्रक में जा घुसी. टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. कार में सात व्यक्ति सवार थे, जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई. जो अलीगढ़ के रहने वाले थे. हादसे में 3 लोग घायल भी हुए हैं, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नई मंडी सीओ रूपाली राव ने बताया कि तीन गाड़ियों से अलीगढ़ के लोग हरिद्वार जा रहे थे. सबसे आगे अर्टिगा कार चल रही थी. गुरुवार की सुबह करीब 5:00 बजे हाईवे पर ट्रक में पीछे से जा घुसी. हादसा इतना भयानक था कि जिसने भी देखा उसके होश उड़ गए. उन्होंने आनन फानन में पुलिस को फोन किया. तत्काल मौके पर चौकी प्रभारी मोहित कुमार पहुंचे. उन्होंने शवों को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है.
हादसे में जिन 4 लोगों की मौत हुई है उनके नाम रतन, भोला, जुगल और राहुल हैं. सभी अलीगढ़ के गोंडा गांव के रहने वाले थे. जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है उन्हें मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को फोन कर दिया गया है.