हाईकोर्ट में पेश करना होगा अमरमणि त्रिपाठी का आपराधिक इतिहास, 20 मार्च को अगली सुनवाई

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व सांसद अमरमणि त्रिपाठी का आपराधिक इतिहास पेश करने का निर्देश दिया है। ट्रायल कोर्ट ने 17 दिसंबर, 2022 से 29 फरवरी, 2024 तक की ऑर्डर सीट सीलबंद लिफाफे में पेश की। कोर्ट ने दोनों पक्षों के सामने लिफाफा खोला।

इससे पहले याची के खिलाफ 20 केसों का आपराधिक इतिहास का पता चला था। इस पर अदालत ने दोनों पक्षों को याची का आपराधिक इतिहास तीन दिन में पेश करने का निर्देश दिया है। याचिका की अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने अमरमणि त्रिपाठी की याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है।